Honda NX500
Honda NX100 Bike -


Honda NX500 launch in India: होंडा ने भारत में लॉन्च की टूरिस्ट बाइक देखें फीचर्स और कीमत। 

Honda NX500: होंडा की ओर से आने वाली टूरिस्ट बाइक होंडा nx500 भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च होंडा ऑटो मोटर्स की दुनिया में फेमस है और होंडा भारतीय मार्केट में स्कूटर बाइक्स और कार और भी बहुत से निर्माण करने में प्रसिद्ध है। होंडा कंपनी अधिकतर बाइक्स स्कूटर और कारों का निर्माण ज्यादा करती है और लोग इसे वाहन बनाने वाली कंपनी के नाम से जानते हैं। होंडा कंपनी बहुत से दो पहिया वाहन का भारत में व्यापार करती है और लोग होंडा का कंपनी की बनी दोपहिया वाहनों को अच्छे फीचर्स और माइलेज के कारण लोग दो पहिया वाहनों को लेना ही पसंद करते हैं। 

वर्तमान समय में होंडा है एनएक्स 500 दो पहिया वाहन का भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है इस बाइक को टूरिस्ट के लिए बनाया गया है जैसे कहीं पहाड़ वाले क्षेत्र में जाना है और बहुत लंबे टूर पर जाना है वही लोग इस बाइक का उपयोग कर सकते हैं इस बाइक में बहुत से कमाल के नए-नए फीचर्स देखने को मिले हैं। इस बाइक कीमत बहुत है प्रीमियम लुक है और यह बाइक बहुत हल्का रहने वाला है यह बाइक टूरिस्ट के लिए बनी और भी बाइक्स जैसे वाले एनफील्ड और टूरिस्ट के लिए बने बाइक्स को टक्कर देने वाली है। 

होंडा एनएक्स 500 कि भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही इस बाइक की शोरूम प्राइस 5 लाख रुपए से अधिक होने वाला है इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 5 लाख 90 हजार रुपए है जो की बाइक बहुत महंगी होने वाली है क्योंकि ओफ़रीडिंग बाइक है तो महंगी तो होगी। जो लोग टूरिस्ट के लिए बाइक से ढूंढ रहे हैं वे लोग इस नई लांच होंडा की बाइक को टूर के लिए खरीद सकते हैं। 



Honda NX500 की फीचर्स के बारे में:

Honda NX500 एडवेंचर टूर बाइक बहुत सारे फीचर्स हैं जिसमें टूरिस्ट के लिए नए-नए फीचर्स इस बाइक में देखने को मिले हैं। 


Engine/ Performance:

होंडा एनएक्स 500 एडवेंचर टूर बाइक में इंजन 471 सीसी की मिलने वाली है bs6 फेस टू के साथ मिलने वाली है। इस सीसी की आने वाली एडवेंचर टूरिस्ट बाइक होंडा की है पहली बाइक होने वाली है जो 471 सीसी की मिल रही है। 
यह बाइक में मैक्स पावर 46.9pbh की मिलने वाली है और मैक्स टॉक 43nm की मिलने वाली है। यह बाइक 6 गियर बॉक्स के साथ और 17.5 लीटर पैट्रोल कैपेसिटी के साथ मिलने वाला है और इस बाइक में रिजर्व पेट्रोल 2.6 लीटर की कैपेसिटी मिलने वाली है। यह बाइक में इग्निशन CDI रहने वाला है। 


Dimension Features:

.Honda NX500 बाइक का वजन 196 क का होने वाला है। 

. यह बाइक में सीट हाइट 830 एमएम की मिलने वाली है। 

. इस बाइक में व्हीलबेस 1445 एमएम की मिलने वाली है। 

. यह बाइक की बॉडी टाइप डायमंड बॉडी टाइप होने वाली है। 
. इस बाइक की ओवर ऑल हाइट 1415mm होने वाली है। 


Brake, Wheels Suspensions Features:

.Honda NX500  एडवेंचर टूर बाइक में बेकिंग सिस्टम Dual ABS Channel  मिलने वाली है जिसमें रियर टायर और बैक टायर में डिस्क ब्रेक मिलने वाली है। 

. यह बाइक में फ्रंट ब्रेक साइज 296 Mm की होने वाली है।

. Rear Brake Size 240mm की मिलने वाली है। 

. फ्रंट व्हील साइज 19 इंच और बैक व्हील साइज 17 इंच मिलने वाली है। 

. इस बाइक में टायर्स ट्यूबलेस मिलने वाली है। 



Colours Varients:

यह बाइक भारतीय मार्केट में तीन कलर्स में लॉन्च हुई है जो की है। 

. Grand Prix Red Color में

. Matte Gunpowder Black Mettalic में

. Pearl Horizon White कॉलर मे। 



Features:

. इस बाइक में स्पीडोमीटर डिजिटल रहने वाला है। 

. ओडोमीटर भी  डिजिटल मिलने वाला है। 

. इस बाइक की डिस्प्ले में फ्यूल इंडिकेटर और गैर इंडिकेटर देखने को मिलने वाली है। 

. इस बाइक में मोबाइल एप कनेक्टिविटी है जिसके तहत ब्लूटूथ ऑफ अलार्म की सुविधा मिल जाती है। 

. और इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलती है जिससे कि मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। 

. और यह बाइक में इमरजेंसी स्टॉप्स सिग्नल की फीचर्स दी गई है। 

यह भी पढ़ें - रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक की फीचर्स और कीमत देखें


Honda NX500 Adventure Bike Price:

होंडा की एडवेंचर टूर बाइक होंडा NX500 बाइक की Ex Showroom Price 5 लाख, 90 हजार रुपए के आसपास होने वाली है। और इस बाइक में स्टेटस और राज्य के अनुसार कीमत में परिवर्तन हो जाएंगे और इस बाइक को आप फाइनेंस के माध्यम से कम बजट में भी उठा सकते हैं। 
जो लोग एडवेंचर के लिए और टूरिस्ट के लिए आफरिंग वाला क्षेत्र में गाड़ी ढूंढ रहे हो तो वे होंडा की ओर से निकली होंडा NX500 एडवेंचर बाइक को ले सकते हैं।