NMDC Apprentice Recruitment - 


NMDC Apprentice Recruitment 2024: अप्रेंटिसशिप के पदों पर उम्मीदवारों की सीधी भर्ती योग्यता सिर्फ 12वीं पास। 

NDMC Recruitment: 12वीं पास उम्मीदवार नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है नौकरी प्राप्त करने का बहुत से ऐसे उम्मीदवार होंगे जो नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे और वैकेंसी के निकलने का इंतजार कर रहे होंगे उन लोगों के लिए यह सही समय हो सकता है, इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के अनुसार होने वाला है। 
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से वैकेंसी निकली है जिसके तहत 100 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर होनी है जो भी उम्मीदवार अप्रेंटिस की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं वे लोग इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

NDMC के तहत निकली वैकेंसी में अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके तहत मैकेनिकल, वेल्डर,  फिटेर और इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती निकली है जिसके तहत उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। 
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्ती सीधी भर्ती होने वाली है जिसके तहत उम्मीदवार को सिर्फ साक्षरता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन होने वाला है जो भी उम्मीदवार यह वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन दे सकते हैं। 




NMDC Apprentice Vacency Post Details: 

NDMC की ओर से निकली वैकेंसी के तहत अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके तहत यह वैकेंसी 120 पदों पर होनी है। अप्रेंटिस की निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के अनुसार होने वाला है। 

. मैकेनिक डीजल के लिए 25 पद

. फाइटर के लिए 20 पद

. इलेक्ट्रीशियन के लिए 30 पद

. वेल्डर के लिए 20 पद

. मैकेनिक के लिए 20 पद

. मशीनिस्ट के लिए 5 पद 



NMDC Apprentice Vacency  Interview Date:

NDMC द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर होनी है इसके तहत उम्मीदवारों की इंटरव्यू की तारीख दी गई है। 

. मैकेनिक डीजल के पद के लिए उम्मीदवारों की साक्षरता के दिनांक 22 फरवरी 2024 होने वाली है। 

. फिटेर पद के लिए उम्मीदवारों की साक्षरता 23 फरवरी 2024 को होने वाली है। 

. इलेक्ट्रीशियन पद के लिए उम्मीदवारों की वैकेंसी 24 फरवरी 2024 को होने वाली है। 

. वेल्डर की पद के लिए उम्मीदवारों की साक्षरता 25 फरवरी 2024 को होने वाली है। 

. मैकेनिक मोटर का मशीनिस्ट की साक्षरता की तारीख 26 फरवरी 2024 दी गई है। 




NMDC Apprentice Age Limit :

NDMC  द्वारा निकली वैकेंसी की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है। 



NMDC Apprentice fees :

NDMC  द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क राशि की जानकारी नोटिफिकेशन में प्रदान नहीं की गई है। 



NMDC Apprentice Eligibility:

NDMC में निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की योग्यता होनी चाहिए। 

. मैकेनिक डीजल के लिए  मैकेनिक डीजल ट्रेड से आईटीआई पास होने चाहिए। 

.  फिटेर के लिए फिटर ट्रेड से उम्मीदवार आईटीआई पास होने चाहिए। 

. इलेक्ट्रीशियन के लिए उम्मीदवार को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। 

. वेल्डर को वेल्डर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। 

. मैकेनिक मोटर को मैकेनिक ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होने चाहिए। 

. मशीनिस्ट पद के लिए उम्मीदवार को मशीनिस्ट ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होने चाहिए। 



NMDC Apprentice साक्षरता के दौरान लगने वाले डाक्यूमेंट्स:

. आधार कार्ड

. जाति प्रमाण पत्र

. 10वीं 12वीं की मार्कशीट

. उम्मीदवार का संबंधित विषय से आईटीआई की डिग्री। 

. उम्मीदवार के फोटो डॉक्यूमेंट में लगे होने चाहिए। 



NMDC Apprentice Interview Address:

NDMC Apprentice Vacency के लिए साक्षरता का पता- 

BIOM, 
Bacheli Complex 
Bicholi Pin Code - 494553
Dist Dantewada ( C. G)