DSSSB Delhi District Court Recruitment 2024: दिल्ली सेशंस कोर्ट में असिस्टेंट की भर्ती 990 पदों पर होनी है भर्ती,सैलरी डेढ़ लाख रुपए तक

 
dsssb district and sessions courts
District And Sessions Courts -


Delhi District And Sessions Courts Recruitment: 990 पदों पर  पर्सनल असिस्टेंट के लिए होने हैं आवेदन ग्रैजुएट्स के लिए मौका। 

DSSSB की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके तहत दिल्ली हाई कोर्ट और सैंक्शन हाई कोर्ट में बहुत से पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। यह भर्ती जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट सहित बहुत सारे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जो भी उम्मीदवार नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं उन लोगों के लिए सही अवसर हो सकता है नौकरी प्राप्त करने का। 

DSSSB की ओर से निकली है वैकेंसी में उम्मीदवारों की भर्ती  डिस्ट्रिक्ट एंड सेंसस कोर्ट में होनी है यह भर्ती कुल 990 पदों पर होनी है, जिसके तहत सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पद रखे गए हैं।
इस वैकेंसी के लिए योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवारों को डिस्ट्रिक्ट एंड सेंसेज कोर्ट में भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास होने चाहिए और लॉ डिग्री से संबंधित जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। यह वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष मांगी गई है बाकी नियम के अनुसार आयु में  छुट दी जाएगी। 

ग्रेजुएट उम्मीदवार जो नौकरी की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह मौका अच्छा साबित हो सकता है इस वैकेंसी में आवश्यक आवेदन करें और सरकारी नौकरी प्राप्त करें। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी मिलने वाली है जो लगभग 1 लाख रुपए से अधिक तक सैलरी मिलने वाली है प्रतिमाह। 



DSSSB District and Sessions Court Details:

DSSSB की नोटिफिकेशन की अनुसार डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी निकली है जिसके तहत उम्मीदवारों की भर्ती होनी है यह भर्ती कुल मिलाकर 990 पदों पर निकली है जिसके तहत 990 उम्मीदवारों की भर्ती इस वैकेंसी में होनी है। 


. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए 41 पदों पर भर्ती। 

. पर्सनल असिस्टेंट के लिए 367 पदों पर भर्ती। 

. पर्सनल असिस्टेंट फैमिली कोर्ट में 16 पदों पर भर्ती। 

. जूनियर जुडिशल असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में 546 पदों पर भर्ती। 

. जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन फैमिली कोर्ट में 20 पदों पर



Delhi District And Sessions Courts  वैकेंसी में आवेदन की तारीख:

यह वैकेंसी में आवेदन करने की प्रारंभिक के तिथि 18 जनवरी 2024 दी गई है यानी इस वैकेंसी के लिए 18 जनवरी से आवेदन होने शुरू हो चुके हैं जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन देने चाहते हैं वह 18 जनवरी से अरविंद कर सकते हैं। 


Delhi District And Sessions Courts Apply Last Date:

पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2024 रात 11:00 बजे तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार जो भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन देना चाहते हैं वह 8 फरवरी तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके पश्चात आवेदन होने बंद हो जाएंगे। 



Delhi District And Sessions Courts में निकली वैकेंसी के लिए एग्जाम फीस:

यह वैकेंसी के लिए सभी उम्मीदवारों को एग्जाम फीस के लिए ₹100 शुल्क राशि का भुगतान करना होगा जो की ऑनलाइन माध्यम से होने वाला है। 



पर्सनल असिस्टेंट के लिए Age Limit क्या होनी चाहिए:

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा सभी वर्गों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी इसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन में दे सकते हैं। 



पर्सनल असिस्टेंट के लिए योग्यता क्या मांगी गई है। 

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में निकली वैकेंसी के लिए सभी पदों के उम्मीदवारों के लिए योग्यता किसी भी विश्वविद्यालय या संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होने चाहिए। और उम्मीदवारों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी होने चाहिए और उनको टाइपिंग स्पीड बहुत तेज आना चाहिए जब ही ये इस वैकेंसी के लिए एलिजिबल होंगे। 


Delhi District And Sessions Courts मैं पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए सैलरी होगी:

इस वैकेंसी के तहत पर्सनल असिस्टेंट के पदों के उम्मीदवारों की वैकेंसी होगी जिनमें शामिल है। 

. सीनियर पर्सनल असिस्टें के लिए सैलरी  47,600 से लेकर 1,51,000 तक प्रति माह मिलने वाला है। 

. पर्सनल असिस्टेंट के लिए सैलरी 44,900 से लेकर 1,42,400 तक प्रति माह मिलने वाला है। 

. जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट को सैलरी 29,200 से लेकर 92,300 तक प्रतिमाह दिया जाएगा। 

. जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट फैमिली कोर्ट के लिए सैलरी 29200 से लेकर 92300 तक दिया जाएगा। 


यह भी पढ़ें -  DSSSB मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती योग्यता दसवीं पास देखें सैलरी और आवेदन प्रक्रिया


दिल्ली जिला और सेशंस कोर्ट सिलेक्शन Process:

यह वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से सबसे पहले एग्जाम लिया जाएगा जो की मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस होने वाले हैं। 

. परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों से कंप्यूटर टेस्ट लिया जाएगा इसमें कि उनकी राइटिंग स्किल कोई देखा जाएगा

. सेटिंग इसके लिए मैं चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा फिर इसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। 


DSSSB District And Sessions Family Courts Apply Online Process:

 इस वैकेंसी में जो भी उम्मीदवार आवेदन का करना चाहते  वह इस तरीके से पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। 

. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक है- dsssb.delhi.gov.in

. ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम पेज पर रिटायरमेंट की ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर जिला एंड सेशन फैमिली कोर्ट रिक्वायरमेंट 2024 वैकेंसी होगी। 

. वैकेंसी में क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ कर उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। 

. अपना डॉक्यूमेंट का वर्कर आवेदन की प्रक्रिया को सबमिट करें। 



Post a Comment

0 Comments