Jabalpur Ordnance Factory Khamariya Offline Recruitment: जबलपुर खमरिया फैक्ट्री में निकली वेल्डर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती। 161 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास।

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया भर्ती 2024
Danger Velding Workers -

Khamariya Ordnance Factory Recruitment 2024:

जबलपुर वैकेंसी 2024: जबलपुर क्षेत्र के 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका जबलपुर में खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा नोटिफिकेशन जारी हुआ है इसके तहत 100 से अधिक उम्मीदवारों की वेल्डर के पदों के लिए भर्ती होनी है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को दसवीं पास और आईटीआई की डिप्लोमा उम्मीदवारों के पास होने चाहिए जब ही वह इस वैकेंसी के लिए योग माने जाएंगे। 

खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रिक्वायरमेंट 2024: जबलपुर खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ओर से निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की ऑफलाइन भर्ती होनी है जिसके तहत उम्मीदवारों की वेल्डर पदों पर भर्ती होनी है। जबलपुर खमरिया फैक्ट्री की ओर से निकली वैकेंसी डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स के पदों पर उम्मीदवारों की आवेदन होनी है जिसके तहत उम्मीदवारों को मुख महा प्रबंधक आयुध निर्माण खमरिया जिला जबलपुर में ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
 


जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी पोस्ट डीटेल्स:

जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके तहत बहुत  से पदों पर उम्मीदवारों की डेंजर वेल्डिंग पदों के लिए वैकेंसी निकली है जिसके तहत 161 पदों पर भर्ती होनी है। 


जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी में आवेदन करने की तारीख:

जबलपुर खमरिया फैक्ट्री में निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए तारीख  10 फरवरी 2024 दी गई है यानी इस वैकेंसी के लिए आवेदन भरने 10 फरवरी से शुरू हो चुके हैं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 



जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि:

ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री में निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2024 की गई है अर्थात यह वैकेंसी के लिए आवेदन भरने 11 मार्च तक होने वाले हैं इसके पश्चात आवेदन भरने बंद हो जाएंगे। 




जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी के लिए योग्यता:

खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी 2024: जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की मांग की गई है जिसके तहत उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए और उम्मीदवारों के पास आईटीआई की डिप्लोमा होना चाहिए। 



जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी के लिए आयु सीमा:

जबलपुर ऑर्डिनेंस खमरिया फैक्ट्री द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए जब ही वे इस वैकेंसी के लिए योग माने जाएंगे। 



जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती के तहत आवश्यक दस्तावेज: 

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन करने हेतु निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। 

. आधार कार्ड

. जाति प्रमाण पत्र

. 10वीं 12वीं की मार्कशीट

. आईटीआई की डिप्लोमा

. उम्मीदवार के फोटो और सिग्नेचर

. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी



खमरिया फैक्ट्री वैकेंसी सैलरी: 

जबलपुर खमरिया फैक्ट्री द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को सैलरी 19,900 प्रतिमा मिलने वाला है। 



खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री वेकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस:

जबलपुर खमरिया फैक्ट्री द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस होने वाला है जिसमें शामिल है। 

. उम्मीदवारों से सबसे पहले ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। 

. ट्रेड टेस्ट के पश्चात उम्मीदवारों से प्रेक्टिकल टेस्ट लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 देखें क्राइटेरिया करें आवेदन।


जबलपुर खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली वैकेंसी के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया:

जबलपुर खमरिया फैक्ट्री द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर - ddpdoo.gov.in फॉर्म को भरकर यह एड्रेस पर उम्मीदवार भेज सकते हैं। 

Address -

मुख्य महा प्रबंधक,
आयुध निर्माण खमरिया।
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश, 
पिन कोड 482005,




Post a Comment

0 Comments